महाविद्यालय निम्नलिखित विषयों में शिक्षा प्रदान करता है स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत होंगे प्रवेशार्थी विषयों का चयन पूर्ण सावधानी से करें क्यूंकि एकबार आवंटित विषय सामान्य परिस्थिति में बदलना अनुमान्य नहीं होगा
बी. ए.- प्रत्येक विद्यार्थी को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में चार विषय लेने अनिवार्य हैं, जिसमें एक विषय हिंदी भाषा एवं सामान्य अंग्रेज़ी लेना अनिवार्य है, शेष तीन वैकल्पिक विषय निम्नलिखित विषयों में से लेने होंगे- हिंदी साहित्य, अँग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, उर्दू, शिक्षाशास्त्र, इतिहास एवं चित्रकला। बी. ए. तृतीय वर्ष में अनिवार्य विषय को छोड़कर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में लिए गए वैकल्पिक विषयों में से कोई दो विषय का चयन कर सकते हैं।
नोट- हिंदी साहित्य, अँग्रेजी साहित्य तथा उर्दू केवल दो साहित्य विषय एक साथ लिए जा सकते हैं, किन्तु तीन साहित्यिक विषय प्रवेशार्थी नहीं ले सकता। इसी प्रकार प्रवेशार्थी केवल दो प्रयोगात्मक विषय ले सकता है, दो से अधिक नहीं।
बी.एस.सी.- प्रत्येक विद्यार्थी को तीन विषय लेने अनिवार्य है, जो निर्धारित समवाय (ग्रुप) में रहेंगे ।
जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान (समवाय प्रथम)
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित (समवाय द्वितीय)
विद्यार्थी बी.एस.सी. तृतीय वर्ष में निम्न तीनो में से कोई दो विषय का चयन कर सकता है जो विद्यार्थी ने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में पढ़े हो ।
नोट :- बी.एस.सी. के विषय चयन करते समय समवायों (ग्रुप) का अवश्य ध्यान रखें ।
बी.कॉम.-विश्वविद्यालय नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा । बी.कॉम. प्रथम वर्ष में सभी ग्रुप A, B तथा C लेने अनिवार्य हैं तथा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष में भी तीन ग्रुप रहेंगे किन्तु बी.कॉम. तृतीय वर्ष में तीन में से दो ग्रुप का चयन करना होगा ।
एम. ए.- भूगोल, गृह विज्ञान, उर्दू
एम. एससी.- जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान
कल्कि महोत्सव 2024 सहभागिता