अनुसूचित जाति/ अनु. जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति शासकीय नियमानुसार प्रदान की जाती है ।
इसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को प्रवेश लेने के १० दिन के अंदर अपने समस्त कागजात/छाया चित्र इत्यादि लेकर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र scholarship.up.nic.in पर छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र ऑनलाइन पूर्ण करने के पश्चात निम्न दस्तावेज के साथ अंतिम तिथि से पूर्व ही महाविद्यालय में अवश्य रूप से जमा कर दे ।
आवश्यक दस्तावेज
- हाई स्कूल की अंकतालिका दो छाया प्रति
- इंटरमीडिएट की अंकतालिका दो छाया प्रति
- जाति प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के साथ (सामान्य वर्ग को छोड़कर) दो छाया प्रति
- आय प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के साथ दो छाया प्रति
- स्थाई प्रमाण पत्र वैरिफिकेशन के साथ दो छाया प्रति
- आधार कार्ड दो छाया प्रति (आधार कार्ड छात्रवृत्ति हेतु अनिवार्य है)
- बैंक पास बुक की दो छाया प्रति (खाता नवीन हो अर्थात संचालित हो)
किसी भी तकनीकी समस्या के लिए महाविद्यालय कंप्यूटर कक्ष में संपर्क कर सकते हें । निश्चित समयावधि में अपनी छात्रवृत्ति सम्बन्धी पूर्ण न कर पाने पर होने वाली सभी प्रकार की कठिनाईयों या छात्रवृत्ति से वंचित रह जाने का समस्त उत्तरदायित्व विद्यार्थी का स्वयं का होगा ।
कल्कि महोत्सव 2024 सहभागिता