कॉलेज भवन



शाहीन स्मारक महाविद्यालय का भवन अति सुंदर तथा प्रदूषण से मुक्त क्षेत्र में स्थित है, मनको के अनुसार बने हवादार कक्ष, प्राध्यापक कक्ष, छात्र/छात्रा कक्ष तथा कार्यालय एक आदर्श प्रस्तुत करते है महाविद्यालय विस्तृत क्रीडा-स्थल, पुस्तकालय एवं प्रयोगात्मक विषय जैसे: रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गृह विग्यांविज्ञान, भूगोल आदि विषयों के लिए सुसज्जित प्रयोगशालाओं से परिपूर्ण है विशाल क्रीडा मैदान उपलब्ध है तथा महाविद्यालय में खेलकूद के प्रति रुचि व विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगात्मक दृष्टि कोण जागृत करने के लिए क्रीडा प्रतियोगिताएँ की जाति है।

कल्कि महोत्सव 2024 सहभागिता